शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्नकलेक्टर महोदय के निर्देशन में कल से चलाया जायेगा अतिक्रमण हटाओ अभियानमुरैना नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार और सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर कलेक्टर श्री लोकश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में नगर सौंदर्यीकरण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि हॉकर्स, ई-रिक्शा चालकों और स्थानीय वेंडर्स को निर्धारित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।बैठक में व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर भी विस्तृत चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ के तहत सबसे पहले दुकानों के बाहर सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अतिक्रमणों को लाल निशान से चिह्नित कर हटाया जाएगा। यदि व्यापारी निर्धारित निशान के बाहर सामान रखते हैं, तो उनका सामान जब्त किया जाएगा। नगर निगम के अधिकारियों को इस संबंध में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, वहीं राजस्व अधिकारियों से कहा गया है कि समझाइश के बाद भी यदि कोई व्यक्ति नियमों का पालन नहीं करता, तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाए।बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि बेसमेंट में संचालित व्यावसायिक गतिविधियों को तत्काल बंद कराया जाए। दुकानों से अतिक्रमण हटाने के बाद ठेले एवं अन्य अवैध रूप से कब्जाई गई जगहों पर भी प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जाएगा।-#JansamparkMP #morena2025 #Morena Jansampark Madhya Pradesh