logo

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर वेंडर ने शराब पीकर मचाया उत्पात, यात्रियों में रोष

हरिद्वार, 10 नवम्बर:
हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित एक स्टॉल पर बैठे वेंडर ने सोमवार देर शाम शराब के नशे में उत्पात मचा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वेंडर ने नशे की हालत में ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौज करने लगा।

सूचना पर मौके पर मौजूद यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी को मामले की जानकारी दी। कुछ देर बाद पुलिस कर्मी स्टेशन पर पहुंचे और वेंडर को हिरासत में ले लिया। यात्रियों का कहना है कि प्लेटफार्म पर इस तरह का व्यवहार यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर संबंधित वेंडर का लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है।

स्थानीय यात्रियों ने स्टेशन पर स्वच्छ वातावरण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

0
1146 views