logo

हरिद्वार/ गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव कनखल स्थित श्री महेंद्र सिंह एनक्लेव मिश्रा गार्डन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया गया।

हरिद्वार से रोहित वर्मा की रिपोर्ट -
परिसर के प्रांगण में दीवान सजाया गया जहां सैकड़ों की संगत ने श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के आगे माथा टेका। सुबह सर्वप्रथम जपजी साहिब का पाठ किया गया। महिला संगत द्वारा कीर्तन के उपरांत भाई सोहन सिंह रुद्रपुर वाले ने शब्द कीर्तन से सभी को निहाल किया। इस अवसर पर संतपुरा आश्रम के परमाध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर मनुष्य को अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। महापुरुषों की बाणी परमात्मा की बाणी है। गुरु नानक देव ने पूरे विश्व को आपसी भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने ऊँच नीच का भेदभाव मिटाया।
इस अवसर पर बाबा तीरथ सिंह , बाबा मोहन सिंह, संत मंजीत सिंह, संत तरलोचन सिंह, संत बलजिंदर सिंह शास्त्री, ज्ञानी पंकज सिंह, हरविंदर सिंह भाटिया, कुलदीप सिंह, अपनिंदर कौर, सिमरन कौर, डा. शीलू भाटिया, हरविंदर सिंह रिंकू, महिंद्र सिंह नीटू, बलविंदर सिंह, बलदेव सिंह, इंदरजीत सिंह बिट्टू, अमरजीत सिंह, कुलवंत कौर, सरबजीत कौर, मंजीत सिंह, रॉबिन ग्रोवर, उपनिंदर जीत कौर, दलजीत सिंह, जतिन हांडा, चक्षु गोयल, अजय गर्ग, महेश वर्मा, विनोद जोशी, गौरव भिंडर, संदीप कौर आदि उपस्थित थे।

18
1145 views