logo

अधिकारी/कर्मचारी पेंशनर्स महासंघ का जिला सम्मलेन संपन्न

रतलाम।।(अरुण दुबे की रिपोर्ट) मध्य प्रदेश अधिकारी/कर्मचारी महासंघ का जिला सम्मलेन श्री पैलेस होटल अजंता टॉकीज के सामने सानंद संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रेम नारायण जी तिवारी ने की, स्वागत अध्यक्ष श्री प्रेम नारायण जी पाठक,विशेष अतिथि श्री मोहन लाल जी तिवारी, श्री ओ पी जैन साहब श्री सुरेंद्र कुमार जी शर्मा जिलाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ जिला रतलाम और श्री जगदीश प्रसाद जी सोनी निर्वाचन अधिकारी थे कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान विश्वकर्मा जी के पूजन के पश्चात अतिथियों का परिचय,अतिथियों का स्वागत, के पश्चात पेंशनर्स साथियों की समस्या पर चर्चा कर निराकरण का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला शाखा का आय व्यय का ब्यौरा श्री भंवर सिंह की राठौर जिला अध्यक्ष द्वारा पेश किया गया कार्यक्रम में श्री भगीरथ जी मेवाड़ी,नरेंद्र सिंह जी पंवार, विनोद जी शर्मा, श्री मांगीलाल जी पंडित, श्री रामेश्वर जी पाटीदार, श्री शैलेश जी माथुर, श्री भेरूलाल जी दुबे, श्री अशोक जी चाष्टा, श्री राजेंद्र सिंह जी चौहान, श्याम सुंदर जी भाटी, श्री मति कुमुद जी हाडा, ताल तहसील से श्री राम सिंह हाडा, श्री जुगल किशोर जायसवाल, श्री भानु प्रताप शुक्ला, श्री यशवंत सिंह जी राठौड़, श्री बी एल परमार , श्री मदन लाल मावर, श्री वेणी माधव उपाध्याय,श्री प्रकाश वर्मा, अरुण दुबे, आलोट तहसील से, श्री राम प्रसाद धाकड़, श्री मनोहर लाल सोलंकी, श्री घनश्याम भैंसोंटा, श्री बापुलाल व्यास, श्री रामचंद्र शर्मा, श्री शांतिलाल जी दुबे उपस्थित थे अंत में जिला शाखा के त्रि वार्षिक निर्वाचन में श्री रामेश्वर जी पाटीदार को को जिलाध्यक्ष घोषित किया गया।

3
1206 views