logo

कोसीर पुलिस की सख्त कार्रवाई - अवैध शराब बनाते रंगेहाथ पकड़ा आरोपी, भेजा गया जेल

जिला में जुआ, सट्टा और अवैध शराब के खिलाफ कोसीर पुलिस की सख्त कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना कोसीर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध महुआ शराब बनाते हुए रंगेहाथ पकड़कर जेल भेज दिया है |

मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 8 नवंबर 2025 को कोसीर थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बड़े गंतुली निवासी मोहन रात्रे पिता नरसिंह रात्रे (उम्र 38 वर्ष) अपने घर पर अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बना रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छापामार कार्यवाही की।

पुलिस ने आरोपी के घर के आंगन में अवैध रूप से तैयार की जा रही करीब 27 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की। मौके से शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

थाना कोसीर पुलिस ने बताया कि अवैध शराब, जुआ और सट्टा जैसे अपराधों पर नकेल कसने के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा। किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि बख्शी नहीं जाएगी।

15
1982 views