नगर निगम ,मेरठ ,की ध्वस्त कार्यप्रणाली,किसी भी पत्र पर नहीं होती कार्यवाही
यूँ कहने को नगर निगम ने काउन्टर बनाया हुआ है,जहां लोग अपनी शिकायत पत्र दे सकते हैं,प्राप्ति भी दी जाती है,फिर,शायद ये शिकायतें कूड़ेदान में डाल दी जाती है,
शहर में डेयरीयो की विकराल समस्या है,नगर निगम कर्मियों को उपकृत करते रहते हैं,डेयरी संचालक,बदले में,निगम कर्मि ,निवासियों का जनजीवन दूभर करते रहते हैं,नाले चोक,सीवर चोक,सड़कों पर गोबर,गन्दगी के ढेर