
नजीबाबाद को मिली एक और वन्दे भारत ट्रेन, हर्षोल्लास के साथ किया गया स्वागत
लखनऊ से सहारनपुर के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन नजीबाबाद पहुंची, जहां जनप्रतिनिधियों और रेलवे अधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर ट्रेन चालक दल का स्वागत किया। यह जनपद बिजनौर को मिली दूसरी वंदे भारत सेवा है।
लखनऊ से सहारनपुर के बीच संचालित नई वंदे भारत ट्रेन का शुक्रवार को प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया गया। निर्धारित रूट पर चलती हुई ट्रेन दोपहर 2:35 बजे नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरान स्टेशन परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।
प्लेटफॉर्म पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों और रेलवे अधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर ट्रेन और चालक दल का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह, चेयरमैन इंजीनियर मौअज्जम, और ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह ने ट्रेन चालक दल प्रेम सिंह और विपिन कुमार को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।
करीब 10 मिनट के ठहराव के बाद जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सहारनपुर के लिए रवाना किया। इस दौरान रेलवे विभाग से जेपी सिंह, एसएस आरडी मीणा, सीएमआई आरके मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जनपद को मिली दूसरी वंदे भारत सेवा
जनपद बिजनौर को नजीबाबाद स्टेशन के माध्यम से यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिली है।
नई ट्रेन का नियमित संचालन इस प्रकार होगा-
लखनऊ से ट्रेन संख्या 26503
सहारनपुर से ट्रेन संख्या 26504
इससे पहले लखनऊ से देहरादून के बीच चल रही वंदे भारत ट्रेन पहले से संचालित है।