logo

महाराजा सल्हीय पासी स्मृति ‘अखंड भारत तिरंगा यात्रा’ की तैयारी बैठक संपन्न

हरदोई, 8 नवम्बर 2025।
संडीला की प्राचीन राजधानी के संस्थापक एवं समाज के गौरव महाराजा सल्हीय पासी जी के जन्मोत्सव (27 नवम्बर) पर आयोजित होने वाली ‘अखंड भारत तिरंगा यात्रा – हरदोई’ की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आज सैयापुरवा, अंबेडकर पार्क के सामने, रेलवे गंज में हुई।

बैठक में बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन, युवा तथा संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा न केवल समाज की ऐतिहासिक धरोहर का प्रतीक बनेगी, बल्कि हरदोई में एकता, जागरूकता और स्वाभिमान का नया संदेश भी देगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राम बाबू पासी, प्रदेश महासचिव, अखिल भारतीय पासी महासभा ने की। उन्होंने कहा कि “महाराजा सल्हीय पासी का पराक्रम और त्याग हमारी पहचान है। उनका संदेश आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना हम सभी का उत्तरदायित्व है।”

बैठक में यह भी तय किया गया कि यात्रा को सुचारु और भव्य बनाने के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया जाएगा तथा प्रत्येक वार्ड से युवाओं को जिम्मेदारी दी जाएगी।

17
5174 views