
शीतलहर से पहले नगर निगम सक्रिय, नगर आयुक्त ने वर्चुअल बैठक में दिए सख्त निर्देश शेल्टर होम और अलाव व्यवस्था की तैयारियों को दी रफ्तार
लखनऊ शीतकालीन रितु के आगमन को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने शहरवासियों को ठंड से राहत देने की दिशा में कमर कस ली है। शनिवार को नगर आयुक्त गौरव कुमार ने जोन-8 कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से सभी अपर नगर आयुक्तों, जोनल अधिकारियों, सेनेटरी अधिकारियों और अभियंताओं के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की।
बैठक में नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी स्थायी एवं अस्थायी शेल्टर होम का तत्काल निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाएं हीटर, ब्लोअर, रजाई-कंबल आदि सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि शेल्टर होम की व्यवस्था जोनल अधिकारी और अधिशासी अभियंता की संयुक्त जिम्मेदारी होगी, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि सोमवार तक सभी अपर नगर आयुक्त विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक के बाद विभिन्न जोनों में निरीक्षण भी शुरू कर दिया गया। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने जोन-5 के गीतापल्ली स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
अलाव व्यवस्था पर भी फोकस
नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के भीड़भाड़ वाले एवं जरूरतमंद क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि तापमान गिरते ही अलाव आम नागरिकों के लिए “जीवन रक्षक व्यवस्था” साबित होंगे।
सफाई और नाइट स्वीपिंग पर सख्ती
नगर आयुक्त ने सभी जोनों में सफाई व्यवस्था को लेकर भी कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने निर्देश दिया कि गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाया जाए और जहां आवश्यक हो, नोटिस जारी किए जाएं। कार्यदाई संस्थाएं यदि मानकों पर खरा नहीं उतरतीं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि नाइट स्वीपिंग की निगरानी जोनल अधिकारी स्वयं करें।
जोन-8 कार्यालय का औचक निरीक्षण
बैठक के बाद नगर आयुक्त गौरव कुमार ने जोन-8 कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय परिसर में साफ-सफाई, टॉयलेट की स्थिति सुधारने, टूटी-फूटी सामग्री हटाने और पुराने रिकॉर्ड को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। साथ ही सभी आलमारियों पर जॉब कार्ड लगाने और कर्मचारियों के नाम पटल पर स्पष्ट लिखे होने के आदेश भी दिए।
नगर निगम लखनऊ शीतलहर से निपटने की दिशा में पूरी तैयारी में जुटा है ताकि कोई भी बेघर व्यक्ति खुले में ठंड का सामना न करे।
आशीष कश्यप
CEO ( Bharat Khabar )
Lucknow