logo

बिहार चुनाव: समस्तीपुर में लावारिस मिलीं वीवीपैट पर्चियां, विपक्ष ने उठाए सवाल

बिहार विधानसभा चुनावों के बीच शनिवार को समस्तीपुर ज़िले में बड़ी संख्या में लावारिस पड़ी वीवीपैट पर्चियां मिलने को लेकर विवाद तेज़ हो गया है.

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

आरजेडी ने सवाल किया है, "समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के केएसआर कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में ईवीएम से निकलने वाली वीवीपैट पर्चियां फेंकी हुई मिलीं. कब, कैसे, क्यों किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया?"

पार्टी ने चुनाव आयोग से इसका जवाब मांगा है, जबकि बीजेपी ने चुनाव आयोग पर भरोसा जताया है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "चुनाव आयोग बहुत सतर्क और सजग है. चुनाव आयोग ने संज्ञान ले लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है, इसलिए किसी को भी किसी प्रकार की आशंका करने की ज़रूरत नहीं है. चुनाव आयोग पर हमें भरोसा है. हर जगह चुनाव बहुत अच्छे से हो रहा है."

बीजेपी नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "जो लोग ज़िम्मेदार हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

उधर, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग से जवाब मांगा है और कहा कि यहां फिर से मतदान कराया जाना चाहिए.VIP विकास इंसाफ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जो लोग जिम्मेदार है उन पर कड़ी करवाई किया जाय
डॉ संतोष कुमार सिंह

28
2361 views