logo

ओबीसी महासभा ने किया बुंदेलखंड की"क्रांति" का स्वागत।

ओबीसी महासभा ने किया बुंदेलखंड की"क्रांति" का स्वागत।

दित्यपाल राजपूत

ओबीसी महासभा टीकमगढ़ ,छतरपुर के द्वारा सामूहिक रूप से कल घुवारा नगर आगमन पर रात्रि में भारतीय महिला क्रिकेटर सुश्री क्रांति सिंह गौंड का ट्रॉफी 🏆 भेंट कर स्वागत किया। जब ओबीसी महासभा टीकमगढ़ जिला प्रभारी रविन्द्र सिंह लोधी और उनके साथियों ने क्रांति गौंड को ट्रॉफी भेंट की तो उनके चेहरे पर दौगुनी ख़ुशी बढ़ गई उस ट्रॉफी के साथ क्रांति ने खूब जमकर ठहाके लगाए और उसे बार बार लोगों को दिखाया पूरे नगर में बह ट्रॉफी चर्चा का विषय बनी रही।
ट्रॉफी भेंट करने के दौरान साथ में टीकमगढ़ जिला सचिव चक्रेश दादा, बड़ामलहरा विधानसभा अध्यक्ष ठाकुरदास लोधी,वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
रविन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि क्रांति गौंड ने जो मात्र 22 साल की उम्र में इतिहास रचा बह कबीले तारीफ है हमारे बुंदेलखंड की बेटियों और उनके अभिभावकों को क्रांति के संघर्ष से कुछ सीखना होगा और बेटियों को अवसर देना होगा जिससे एक नई "क्रांति" का उदय होगा।
क्रांति गौंड ने मीडिया से बात करते हुए सभी अभिभावकों से अपील की है कि आपको अपनी बेटी या बेटे पर विश्वास करना होगा और आगे बढ़ाना होगा जो आपके मन उनके घर से बाहर जाने के बाद गलत विचार आते हैं उस सोच को भी अपने बच्चों के प्रति बदलना होगा इस बात पर भी ध्यान देना बंद करना होगा कि "कौन क्या कहेगा"।

6
231 views