logo

कलेक्टर ने बीएलओ को समझाई विशेष गहन पुनरीक्षण की बारीकियां ग्वालियर मध्यप्रदेश

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बीएलओ को समझाई विशेष गहन पुनरीक्षण की बारीकियां

नए बीएलओ से कहा पहचान के लिए क्षेत्र के अन्य कर्मचारियों का लें सहयोग

ग्वालियर जिले में भी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार को बाल भवन में बैठक लेकर बीएलओ को सुव्यवस्थित ढंग से विशेष गहन पुनरीक्षण करने की बारीकीयां सिखाईं। साथ ही उनकी शंकाओं व जिज्ञासाओं का समाधान किया।
गुरुवार को बाल भवन में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा ऐसे नव नियुक्त बीएलओ जिन्हें अभी क्षेत्र की पहचान नहीं है वे अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं नगर निगम के कर्मचारियों का सहयोग लें। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने पुराने बीएलओ को भी सहयोग करने का आदेश जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि बीएलओ अपने क्षेत्र में शासकीय कर्मचारियों का सहयोग ले सकते हैं।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने इस मौके पर सभी बीएलओ से रजिस्टर मेंटेन करने के लिए भी कहा। इस दौरान बैठक में मौजूद बीएलओ ने अपने हाथों से तैयार किया हुआ रजिस्टर कलेक्टर श्रीमती चौहान को दिखाया। जिसमें क्षेत्र के मतदाताओं की जानकारी एकत्रित की जा रही थी, इसमें जो लोग क्षेत्र छोड़कर चले गए हैं उनके नाम, मोबाइल नंबर तक दर्ज किए गए थे। साथ ही जिन लोगों की मृत्यु हो गई थी, उनकी भी पूरी डिटेल दर्ज की गई थी।
#ceomp
#gwalior

76
2084 views