logo

बोटाद LCB पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार


बोटाद, (Report -Vanrajsinh Dhadhal) 08 नवंबर 2025 (शनिवार)
बोटाद LCB ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर बैंक खातों के जरिए फर्जी लेन-देन कर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप हैं। इस मामले में करीब 6 पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

सूत्रों के अनुसार, गिरोह फर्जी बैंक खाता धारकों से उनके खाते किराए पर लेकर पैसों का लेन-देन करवाता था और साइबर फ्रॉड के जरिए लोगों को जाल में फंसाकर रकम ट्रांसफर करवाता था। बैंकिंग लेन-देन और संदेहजनक मॉनिटरिंग के बाद बोटाद LCB की टीम सक्रिय हुई और आरोपियों को पकड़ा गया।

इस कार्रवाई में LCB PI, PSI एवं टीम के अन्य अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लोग अपने बैंक खातों का गलत इस्तेमाल करवाकर आर्थिक लाभ लेते थे, साथ ही कई अलग-अलग राज्यों के लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रकम जुटाई जाती थी।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, बैंक खाते से जुड़े दस्तावेज समेत अन्य जरूरी सामग्री जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है तथा नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि आम नागरिक साइबर ठगी से सतर्क रहें और किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें। संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।

0
12 views