
नादाना भाटान और नादाना जोधान में 6 दिन से बिजली गुल, किसान बेहाल
नादाना भाटान और नादाना जोधान में 6 दिन से बिजली गुल, किसान बेहाल
पाली (रानी)। पाली जिले के रानी उपखंड क्षेत्र के नादाना भाटान एवं नादाना जोधान गांवों में पिछले 5-6 दिनों से लगातार बिजली आपूर्ति बाधित है। लंबे समय से चल रही इस बिजली कटौती से ग्रामीणों और किसानों में भारी आक्रोश है। इस समय गेहूं की बुवाई के बाद खेतों में सिंचाई की अत्यंत आवश्यकता है, लेकिन बिजली नहीं मिलने से किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता एवं लाइनमैन को मौके पर बुलाकर शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हो सका है। गांव के किसानों का कहना है कि भगवानपुरा फीडर से नादाना भाटान क्षेत्र में पिछले 6 दिनों से बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप है। किसान रात-दिन चिंतित हैं और पानी की कमी से फसलें प्रभावित हो रही हैं। लाइनमैन रामप्रसाद सैनी से जब फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे पिछले 6 दिनों से अवकाश पर हैं और उनकी जगह किसे ड्यूटी सौंपी गई है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वहीं, रानी डिस्कॉम के AEN अजीत सिंह को कॉल करने पर भी फोन रिसीव नहीं किया गया।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और विद्युत विभाग से तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है ताकि किसानों की मेहनत और फसलें बचाई जा सकें।