logo

नवी मुंबई में रविवार भारतीय महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन बन गया ।

बदनावर धार -
भारत ने रचा इतिहास, पहली बार बना वनडे वर्ल्ड चैंपियन

-प्लेयर आफ द मैच- शैफाली वर्मा, 87 रन और दो विकेट

-प्लेयर आफ द टूर्नामेंट- दीप्ती शर्मा, 215 रन, 22 विकेट

बदनावर धार । नवी मुंबई में रविवार भारतीय महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन बन गया। टीम इंडिया विमेंस ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीत लिया। 47 साल का इंतजार खत्म हुआ और DY पाटील स्टेडियम में खचाखच भरा माहौल इस जीत का गवाह बना। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन भारत की बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बना ली। भारत ने सात विकेट खोकर 298 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके सामने अफ्रीकी टीम 246 पर ऑलआउट हो गई। प्लेयर आफ द मैच शैफाली वर्मा बनी उन्होंने 87 रन बनाए और दो अहम विकेट लिए। जबकि दीप्ती शर्मा प्लेयर आफ द सीरीज बनीं, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 215 रन बनाए और 22 विकेट अपने नाम किए।

4
725 views