logo

रोटरी क्लब मेरठ कैंट ने किया "कैरोके नाइट" का आयोजन



मेरठ - रोटरी क्लब मेरठ केंट के सभी सदस्यों द्वारा होटल हार्मोनी, गढ़ रोड, मेरठ में क्लब की मासिक पारिवारिक सभा को कैरोके नाईट के रुप में मनाया। क्लब अध्यक्ष सपन सोढ़ी, फर्स्ट लेडी शालिनी सोढ़ी व सचिव डॉ. गौरव दत्ता ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। क्लब के सभी सदस्यों एवम बच्चो ने सर्वप्रथम तंबोला खेल का लुफ्त उठाया। सम्पूर्ण सभा के इस शानदार आयोजन में सिंगर संजीव सांवरिया के साथ क्लब के सदस्य नीरज नारंग, डॉ गौरव दत्ता, बी बी गुप्ता आदि ने गीत संगीत की महफिल में अपने गायन से चार चांद लगा दिए,, ! क्लब के कई अन्य सदस्यों ने अपनी गायकी एवं नृत्य आदि से सभा की शोभा बढ़ायी। सभा के उपरांत सभी सदस्यों ने सांयकालीन स्नैक्स व स्वादिष्ट रात्रि भोज का मिलकर आनंद लिया। अध्यक्ष सपन सोढ़ी, सचिव डॉ. गौरव दत्ता, कोषाध्यक्ष राकेश बाटला ने सभा के अंत मे सभी सदस्यों का धन्यवाद किया ! उपरोक्त सभा में उपरोक्त सदस्यों के साथ वरिष्ट क्लब सदस्य एड. विपिन सोढ़ी, सुनील अरोड़ा, राजेश मित्तल, विजय नंदा, मुकेश तनेजा, देवेंदर सेठी, सनी कुकरेजा, अरुण चोपड़ा, रामबाबू, सुनील पाली, राजीव वाधवा, संजीव सरीन, डॉ रविकांत कक्कड़, डॉ. संजय गांधी, देवेन्द्र बांगा, अरुण चोपड़ा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

59
1746 views