logo

भारत बना महिला क्रिकेट विश्व चैंपियन


नई दिल्ली : सूत्र
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए इस साल के महिला क्रिकेट विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को रोमांचक तरीके से हराकर पहली बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाई। वहीं स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने भी अहम योगदान देकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। गेंदबाज़ी में झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्राकर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पारी को जल्दी समेट दिया।

इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गजों ने टीम को बधाई दी और कहा कि यह जीत भारत की बेटियों के जज़्बे और मेहनत की मिसाल है।

भारतीय महिला टीम की यह उपलब्धि न सिर्फ क्रिकेट में, बल्कि पूरे खेल जगत में प्रेरणा का स्रोत बन गई है। इस जीत के साथ महिला क्रिकेट का एक नया स्वर्णिम अध्याय शुरू हो गया है।

राईट हेडलाईन्स ब्युरो

25
1594 views