logo

भतीजे ने संपत्ति को लेकर चाचा पर किया हमला

फतेहगंजपूर्वी/बरेली में फरीदपुर, निवासी सुशील शंखधार फतेहगंज पूर्वी, निबड़िया मोड़ हाईवे पर अपना होटल चलाते हैं। सुशील में बताया की वह कल रविवार के दिन दिल्ली से दवा लेकर लौटे थे और फतेहगंज पूर्वी में निबड़िया मोड़ स्थिति हाईवे पर अपने बंद पड़े होटल पर देव स्थान का मजदूर व कारीगरों से निर्माण कार्य करा रहे थे। तभी अचानक सुशील शंखधार का भतीजा विभु आया और सम्पत्ति के लिए जानलेवा हमला कर दिया। बचाव में सुशील गंभीर घायल हो गए। सुशील ने थाने पहुंचकर तहरीर दी और अपने भतीजे पर मुकदमा दर्ज कराया। वहीं सुशील ने मामले क़ी गंभीरता में पुलिस द्वारा सरल अपराध हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज खानापूरी करने का आरोप लगाया है।

0
994 views