logo

जांजगीर चांपा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से हुआ 3.51 लाख पीएम आवास का गृह प्रवेश

जांजगीर चांपा कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में गृह प्रवेश आयोजन उत्सव की तरह मनाया गया। इसी क्रम में अकलतरा जनपद पंचायत के परसाही नाला, बरपाली, कटनई सहित सभी ग्राम पंचायतों के नवनिर्मित घरों में रंगोली, दीप प्रज्ज्वलन और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ गृह प्रवेश किया गया। प्रत्येक हितग्राही को खुशियों की चाबी सौंपी गई। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 15 हजार आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। यह आयोजन न केवल छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ को यादगार बना गया, बल्कि 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र को भी साकार कर गया। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर व सीईओ भावना साहू, डिओ रामलाल डहरिया, एडीईओ भारती दुबे, आवास योजना के ब्लॉक खंड समन्वयक निधि मिश्रा, आवास तकनीकी सहायक रागिनी राठौर, नरेगा तकनीकी सहायक सारिका ठाकुर, आवास मित्र रिया रात्रे एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी शामिल हुए।

2
846 views