IAS हिमांशु नागपाल बने वाराणसी के नगर आयुक्त, अक्षत वर्मा का तबादला
वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल अब वाराणसी के नगर आयुक्त होंगे। अक्षत वर्मा का विशेष सचिव नियोजन विभाग के पद पर स्थानांतरण कर दिया गया है। पूर्ण वोहरा को वाराणसी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। शासन स्तर से 46 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा का विशेष सचिव नियोजन विभाग के पद पर तबादला किया गया है। उनके स्थान पर वाराणसी के सीडीओ रहे आईएएस हिमांशु नागपाल को नगर आयुक्त बनाया गया है। वहीं विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग का चित्रकूट जिलाधिकारी के पद पर स्थानांतरण किया गया है। उनके स्थान पर पूर्ण वोहरा को वीडीए उपाध्यक्ष बनाया गया है।
वाराणसी की एडीएम वित्त व राजस्व रहीं IAS वन्दिता श्रीवास्तव का CDO कुशीनगर के पद पर स्थानांतरण किया गया है। प्रखर सिंह को वाराणसी का सीडीओ बनाया गया है।