शुआटस विश्वविद्यालय में मानटो्ज रन वे फैशन वीक मनाया गया।
शुआट्स विश्वविद्यालय में मानटो्ज रन वे फैशन वीक मनाया गया। मुख्य अतिथि अभीनेत्री काम्या पंजाबी जी रही।
कई प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर कर सभी दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कुछ फैशन डिजाइनर और माडल विदेश से भी आए थे जो कि आकर्षण का केंद्र थे।
कार्यक्रम का संचालन दायित्व एंकर श्री आमिर जी ने किया।
और ये सारा इवेंट D 💐 SQUARE COMPANY ने किया।
अंत में श्री विशाल मानटो्ज जी,कई प्रतिभा के धनी अभिनेता श्री नितिन भारद्वाज जी और लेखक और कवि श्री शरद मिश्रा जी ने "आदिशक्ति फाउंडेशन"
की अध्यक्षता श्रीमती मिष्टी राय जी और अध्यक्ष श्री सौरभ यादव जी को MOMENTO of achievement देंकर सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
आईमा संवाददाता, प्रयागराज (सौरभ यादव)