पुलिस को देखकर,होटल से बिना कपड़ों के भागी युवती पहली मंजिल से नीचे गिरी, फिर...see more
आगरा में मंगलवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवती होटल की पहली मंजिल से नीचे गिर गई। गिरने के समय युवती के शरीर पर कपड़े नहीं थे, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने तुरंत चादर से उसे ढककर अस्पताल भिजवाया। घायल युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मामला थाना सिकंदरा के शास्त्रीपुरम स्थित आरवी लोधी कॉम्प्लेक्स के होटल द हेवन का है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद युवती का बॉयफ्रेंड और होटल का पूरा स्टाफ मौके से फरार हो गया।
पुलिस रेड से बचने के चक्कर में हुआ हादसा
स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना के वक्त होटल में पुलिस की रेड चल रही थी। इसी दौरान लड़की कमरे से भाग निकली और छिपने के लिए छत के किनारे बने डक्ट में घुस गई। लेकिन डक्ट कमजोर होने की वजह से उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे आ गिरी।