ट्रंप की दक्षिण कोरियाई यात्रा के बीच उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षणों का दावा किया
सियोल: 29 अक्टूबर (एपी) उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि समुद्र से सतह पर मार करने वाली क्रूज मिसाइलों का उसका हालिया परीक्षण सफल रहा। इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान उत्तर कोरिया की बढ़ती सैन्य क्षमताओं का एक और प्रदर्शन माना जा रहा है।उत्तर कोरिया की ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने कहा कि मंगलवार को दागी गई मिसाइलों ने पश्चिमी जलक्षेत्र में लक्ष्यों पर सटीक प्रहार करने से पहले दो घंटे से ज्यादा समय तक उड़ान भरी। समाचार एजेंसी ने अपनी खबरों में कहा कि ये हथियार देश की परमाणु-सशस्त्र सेना के परिचालन क्षेत्र को और विस्तार देंगे।