logo

बिहार चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करने के मामले में महागठबंधन ने बाजी मार ली है. सीटों के शेयरिंग में एनडीए ने भले ही बाजी मारी थी लेकिन अब महागठबंधन की ओर से एकजुटता दिखाते हुए घोषणा पत्र जारी किया गया है. मेनिफेस्टो को 'तेजस्वी प्रण' का नाम दिया गया है. अब जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक एनडीए की ओर से 30 अक्टूबर को घोषणा पत्र जारी होगा. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक इसकी कोई घोषणा नहीं हुई है.एनडीए की ओर से चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा और जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की ओर से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक घोषणा पत्र के लिए तैयारी हो रही है. जल्द ही औपचारिक ऐलान किया जाएगा.जेडीयू नेताओं का कहना है कि हम लोग अलग से घोषणा पत्र जारी नहीं करते हैं लेकिन एनडीए का घोषणा पत्र जरूर जारी होगा. वहीं, बीजेपी नेताओं से जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक 30 अक्टूबर को पटना में घोषणा पत्र जारी हो सकता.

3
1003 views