logo

राजस्व रिकॉर्ड व्यवस्थित करें, ट्रेफिक व्यवस्था दुरुस्त करें, सफाई और भूमि आवंटन पर दें विशेष ध्यान कलेक्टर मुरैना मध्यप्रदेश

राजस्व रिकॉर्ड व्यवस्थित करें, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करें, सफाई और भूमि आवंटन पर दें विशेष ध्यान – कलेक्टर

राजस्व से जुड़े समस्त लैंड रिकॉर्ड व्यवस्थित किए जाएं

शहर में कचरे का डोर-टू-डोर कलेक्शन सुनिश्चित करें

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने एवं अतिक्रमण हटाने पर अधिकारियों को सख्त निर्देश

खेल स्टेडियमों की सफाई और रख-रखाव सुनिश्चित करें

सभी राजस्व से संबंधित रिकॉर्ड को व्यवस्थित रूप से संधारित किया जाए। समस्त एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। नगर निगम द्वारा कचरे का डोर-टू-डोर कलेक्शन अनिवार्य रूप से करवाया जाए। भूमि आवंटन के कार्यों में गति लाई जाए तथा फार्मर रजिस्ट्री में प्रगति न होने पर संबंधित राजस्व अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। राशन पर्चियों का वितरण एवं ई-केवाईसी करवाया जाना सुनिश्चित करें। भावांतर योजना के अंतर्गत खरीदी के समय राजस्व अमला एवं संबंधित मंडी सचिव की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। सभी तहसीलों में बने खेल स्टेडियमों की सफाई एवं रख-रखाव संबंधित नगरीय निकायों के सीएमओ द्वारा सुनिश्चित किया जाए।
ये निर्देश कलेक्टर श्री लोकेश कुमार रामचन्द्र जांगिड़ ने समय-सीमा की बैठक में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में अधिकारियों को दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री कमलेश कुमार भार्गव, अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत, नगर निगम आयुक्त, समस्त जिला अधिकारी, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि शहर एवं तहसीलों में बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था पर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जहां-जहां ट्रैफिक संबंधी समस्या बनी रहती है, उन स्थलों को चिन्हित कर आम सहमति, पुलिस एवं जनप्रतिनिधियों के समन्वय से प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योजना सटीक होगी तो समस्या का स्थायी निराकरण संभव होगा।
कलेक्टर ने अतिक्रमण संबंधी कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि सभी कागजी कार्यवाही सीएमओ द्वारा पूर्ण की जाए। अतिक्रमण हटाने से पूर्व संबंधित स्थलों पर रेड मार्किंग की जाए तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से कार्यवाही की पूर्व घोषणा कराई जाए।
समस्त राजस्व से संबंधित लैंड रिकॉर्ड व्यवस्थित किए जाएं
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी राजस्व कार्यालयों में लैंड रिकॉर्ड सुव्यवस्थित किए जाएं। जो भी रिकॉर्ड जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं, उन्हें व्यवस्थित कर क्रमांकित किया जाए तथा प्लास्टिक बॉक्स में सुरक्षित रखा जाए। तत्पश्चात सभी रिकॉर्ड को क्रमवार कम्प्यूटर में फीड करवाना सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने कचरे के डोर-टू-डोर कलेक्शन पर दिया जोर
कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर में कचरे का डोर-टू-डोर कलेक्शन नियमित रूप से किया जाए तथा कहीं भी गंदगी न रहे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसीलों में स्थित खेल स्टेडियमों का रख-रखाव एवं साफ-सफाई सुनिश्चित करें। संबंधित सीएमओ यह सुनिश्चित करें कि स्टेडियमों में स्वच्छता बनी रहे तथा एक सुरक्षाकर्मी विशेष रूप से रात्रि के समय तैनात रहे, जिससे किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को रोका जा सके। सफाई उपरांत संबंधित पंचायत द्वारा स्टेडियम का नियमित रख-रखाव किया जाएगा।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों का शीघ्र एवं प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। सभी विभागों के आवेदनों को आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों को अपने कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू करने एवं तहसीलों तथा जनपदों में भी इसकी सुनिश्चितता के निर्देश दिए।
उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री, राशन पर्ची एवं ई-केवाईसी संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। परिवहन अधिकारी को ई-रिक्शा चालकों के लिए रूट निर्धारण एवं पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने संबल योजना के अंतर्गत नए पंजीयन कराने के निर्देश सभी सीईओ जनपद एवं सीएमओ को दिए। उन्होंने कहा कि संबल एवं कर्मकार कल्याण मंडल से संबंधित कोई भी प्रकरण लंबित न रहे, समय पर जांच कर लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाए।
कलेक्टर ने पीएम किसान योजना के ई-केवाईसी संबंधी लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश तहसीलदारों को दिए।
उन्होंने हेलीपेड एवं बस स्टैंड निर्माण हेतु भूमि आवंटन तथा एनएच 552 से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की। फूड सेफ्टी से जुड़े पुराने प्रकरणों का निराकरण भी शीघ्र किया जाए।
कलेक्टर ने बताया कि आज से भावांतर योजना के अंतर्गत खरीदी प्रारंभ हो गई है। इस दौरान राजस्व अमला एवं मंडी सचिव की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी प्रकार की मूल्य अनियमितता न हो।
उन्होंने विद्यालय निर्माण हेतु भूमि आवंटन को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।इसके बाद कलेक्टर ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए तथा अंतरविभागीय मुद्दों की समीक्षा की।
-
#JansamparkMP #morena2025 #Morena

54
1191 views