logo

मुरैना में आदर्श गौशाला विषय पर संगोष्ठी संपन्न

आदर्श गौशाला की दिशा में कदम — कलेक्टर ने दिए नवाचार एवं व्यवस्थाओं के सुधार के निर्देश

मुरैना में आदर्श गौशाला विषय पर संगोष्ठी संपन्न

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार रामचन्द्र जांगिड़ की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग द्वारा “आदर्श गौशाला” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन गत दिवस किया गया। इस कार्यक्रम में जिले की शासकीय एवं अशासकीय गौशालाओं के संचालक, प्रबंधक एवं गौसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
संगोष्ठी में खंडवा जिले से आए विशेषज्ञ डॉ. कृष्णकांत चौहान, श्री मुकेश चौहान, श्री बंधूसिंह राठौर तथा ग्वालियर की लाल टिपारा गौशाला से पधारे श्री शैलेन्द्र सक्सेना ने आत्मनिर्भर गौशाला के मॉडल पर पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने जैविक खाद, गौनाइल, जैविक फल एवं सब्जी उत्पादन, गौकाष्ठ निर्माण, दूध एवं दुग्ध उत्पादों से आय सृजन तथा गोबर गैस प्लांट के प्रभावी उपयोग जैसे विषयों पर व्यवहारिक एवं उपयोगी सुझाव प्रस्तुत किए।
कलेक्टर ने नगर निगम गौशाला देवरी को आदर्श गौशाला के रूप में विकसित करने हेतु नवाचार अपनाने पर बल दिया। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशालाओं में बिजली एवं पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निराश्रित गौवंश के उपचार हेतु गौशाला संचालकों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश भी दिए।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री कमलेश कुमार भार्गव, नगर निगम आयुक्त श्री सतेन्द्र धाकरे, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. बी.के. शर्मा, समस्त जनपद पंचायत सीईओ, अन्य अधिकारीगण एवं गौशाला संचालक उपस्थित थे।
उप संचालक डॉ. बी.के. शर्मा ने बताया कि सभी गौशालाओं में शासन की मंशा अनुरूप पशुओं की टैगिंग एवं बधियाकरण का कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि नस्ल सुधार हेतु ‘हिरण्यगर्भा’ कार्यक्रम के अंतर्गत सेक्स सॉर्टेड सीमेन के उपयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा गौशाला संचालकों से इसमें सक्रिय सहयोग का अनुरोध किया गया है।
-
#JansamparkMP #morena2025 #Morena

46
1050 views