logo

RN NEWS CG कलेक्टर जनदर्शन में किए मांग पर त्वरित एक्शन, मुक्तिधाम के अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर*

RN NEWS CG कलेक्टर जनदर्शन में किए मांग पर त्वरित एक्शन, मुक्तिधाम के अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 अक्टूबर 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ग्राम पंचायत मोहतरा (न) के सरपंच ने कलेक्टर जनदर्शन में सार्वजनिक मुक्तिधाम में किए गए अवैध कब्जे को हटाने और अहाता निर्माण के लिए आवेदन दिया गया था। जनदर्शन में किए मांग पर त्वरित एक्शन करते हुए कलेक्टर डॉ कन्नौजे के निर्देश पर सरसीवा तहसीलदार आयुष तिवारी ने अपने अधिकारी कर्मचारी के साथ मौके पर जाकर अवैध कब्जे को जेसीबी मशीन से हटवाया है। इससे मृतक के अंतिम संस्कार, दहन के लिए लोगों के आवागमन में सुविधा मिलेगा।

65
1681 views