logo

बस्ती उत्तर प्रदेश उगते सूरज को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ महापर्व आम से लेकर खास तक ने की पूजा

उगते सूरज को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ महापर्व आम से लेकर खास तक ने की पूजा

बस्ती जिले के गौरा घाट कुवानो नदी में श्राद्धालुओ की भीड़ उगते सूर्य की हुई पूजा छठ महापर्व के पावन अवसर पर मंगलवार की भोर से ही बस्ती जनपद के अनेक गांवों के श्राद्धालुओ की भीड़ हल्की बारिश के बावजूद व्रती महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था ये भोर से ही जलाशयों में जल में खड़ी होकर सूर्यदेव के उदय की प्रतीक्षा करती रही सूर्योदय होते ही भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर व्रती महिलाओं ने ने अपने परिवार की सुख समृद्धि और आरोग्य खुशहाली की कामना की परमपरीक भेशभुषण में सुसज्जित महिलाएं अनेकों गांव के उपस्थित हुई जिनके नाम इस प्रकार है अकेला कुबेरपुर अमरौना अकारी सिल्लौ बड़वा लगुनी अन्य गांव के लोग मौजूद रहे

11
7467 views