अवैध कब्जे पर कलेक्टर की सख़्ती - जेसीबी से हटाया गया मुक्तिधाम का अतिक्रमण
कलेक्टर डॉ. कन्नौजे के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई, अब अंतिम संस्कार के लिए होगा आसान आवागमन,
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के जनदर्शन में मिली शिकायत पर प्रशासन ने त्वरित एक्शन लेते हुए ग्राम पंचायत मोहतरा (न) के सार्वजनिक मुक्तिधाम से अवैध कब्जा हटवाया।
जनदर्शन में सरपंच द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया था कि मुक्तिधाम के परिसर में कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है, जिससे अंतिम संस्कार के लिए आने-जाने में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर सरसीवा तहसीलदार आयुष तिवारी अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन की मदद से कब्जा हटवाया।
अवैध कब्जा हटने के बाद मुक्तिधाम परिसर का रास्ता साफ हो गया है। अब ग्रामीणों को अंतिम संस्कार व दहन क्रिया के लिए आवागमन में सुविधा मिलेगी। कलेक्टर ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही जारी रहेगी।