logo

सेखों इंडियन एयर फोर्स मैराथन -2025 का आयोजन 2 नवंबर को

सेखों इंडियन एयर फ़ोर्स मैराथन-2025 का आयोजन 2 नवंबर को

वायु सेना के अधिकारियों एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक

परमवीर चक्र विजेता फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों को श्रद्धांजलि देने के लिए सेखों इंडियन एयर फ़ोर्स मैराथन 2025 का आयोजन 2 नवंबर 2025 को एयर फोर्स स्टेशन महाराजपुरा ग्वालियर से प्रातः 5:00 बजे से आयोजित की जा रही है। वायु सेना के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर श्री सुभाष सिंह की मौजूदगी में एयर फोर्स स्टेशन पर मैराथन की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम, एसडीएम श्री अतुल सिंह, श्री नरेश गुप्ता, एयर फोर्स के सिक्योरिटी ऑफीसर श्री वाजपेयी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में मैराथन के दौरान यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।

उल्लेखनीय है कि इंडियन एयर फोर्स द्वारा प्रतिवर्ष परमवीर चक्र विजेता फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों को श्रद्धांजलि देने के लिए सेखों इंडियन एयर फ़ोर्स मैराथन का आयोजन 2 नवंबर को किया जाता है। यह मैराथन नई दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम सहित भारत के 61 विभिन्न स्थानों पर भी आयोजित की जाएगी, जिसमें ग्वालियर एयरपोर्ट स्टेशन भी शामिल है। मैराथन विभिन्न श्रेणियां में आयोजित की जाएगी जिसमें 21 किलोमीटर के लिए 18 वर्ष से अधिक के पुरुष एवं महिलाएं।10 किलोमीटर के लिए 14 वर्ष से अधिक के पुरुष एवं महिलाएं। 05 किलोमीटर के लिए 10 वर्ष से अधिक के छात्र एवं छात्राएं भाग ले सकते हैं।

#gwalior

130
2052 views