राजस्थान पंचायत राज चुनाव 2026 में होंगे
चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र में अति है 23 ग्राम पंचायत ।कई का कार्यकाल जनवरी 2025 में हो चुका है पूरा ।राज्य सरकार उन ही सरपंचों को लगा रखी है प्रशासक ।लेकिन पंचायत प्रत्याशी अपनी अपनी दावेदारी बाजार में मोहल्ले में दिखाने लग गए थे तो कोई अपने नाम की चर्चा चला रखा था तो कोई सोशल मीडिया पर गानों के साथ भावी सरपंच की लगाता था अपनी पोस्ट।लेकिन पंचायत राज मंत्री झाबर सिंह खर्रा के बयान अनुसार 2026 में होंगे पंचायत राज चुनाव।