
रामकृष्ण मिशन आश्रम, कानपुर ( रामकृष्ण मठ एवं मिशन, बेलुड़ मठ, हावड़ा, पश्चिम बंगाल की शाखा) की स्थापना कानपुर में सन 1924 में हुई थी ।
रामकृष्ण मिशन आश्रम, कानपुर ( रामकृष्ण मठ एवं मिशन,बेलुड़ मठ,हावड़ा,पश्चिम बंगाल की शाखा) की स्थापना कानपुर में सन 1924 में हुई थी । यह एक गैर लाभकारी, आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्था है । आश्रम द्वारा सन 1947 से एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 6 से 10 तक) संचालित किया जा रहा है, जिसमें 400 छात्र वर्तमान में अध्ययनरत हैं । एक धर्मार्थ चिकित्सालय, एक सार्वजनिक पुस्तकालय का भी संचालन होता है । गरीब बच्चों के लिए गदाधर अभ्युदय प्रकल्प, विवेकानन्द नि:शुल्क कोचिंग का भी संचालन होता है । युवाओं के लिए साप्ताहिक ध्यान कक्षा भी संचालित की जाती है । स्वामी विवेकानन्द जी के उपदेश “शिव ज्ञान से जीव सेवा” का अनुसरण करने का सत्यनिष्ठा से प्रयास किया जाता है ।
आश्रम की एक इकाई रामकृष्ण मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सन 1947 से संचालित किया जा रहा है, उसमें नवीनीकरण का प्रथम चरण का कार्य, भगवान श्री रामकृष्ण देव की असीम अनुकम्पा से पूर्ण हो गया है । आश्रम के शुभ चिंतकों द्वारा प्रदत्त दान राशि से विद्यालय में निम्न कार्य किये गये हैं – विद्यालय भवन की बाहर से मरम्मत, रंगाई, पुताई, विवेकानन्द मण्डप का नवीनीकरण, भाग्य मण्डप की स्थापना, विद्यालय के अग्र भाग का रंग रोगन, माँ सरस्वती के मन्दिर का नवीनीकरण तथा विद्यालय के आधार भूत ढ़ाँचे से सम्बन्धित अन्यान्य महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण किये गये हैं ।
आश्रम के सौ वर्ष भी पूर्ण हो गये हैं, इस उपलक्ष्य में शताब्दि वर्ष कार्यक्रम नवम्बर 2024 मनाया जा रहा है । जिसमें युवा संगोष्ठियाँ एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ।
उसी क्रम में आज दिनांक 27.10.25 सोमवार को उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष, माननीय श्री सतीश महाना जी ने रामकृष्ण मिशन आश्रम, कानपुर की इकाई रामकृष्ण मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित ‘भाग्य मण्डपम’ (जिसमें यह दर्शाया गया है कि एक बालक स्वयं अपने भाग्य का निर्माण कर रहा है ) का उद्घाटन अपने कर कमलों द्वारा किया और उपस्थित जनों का अपनी वाणी द्वारा उत्साह वर्धन किया । आश्रम के सचिव स्वामी आत्मश्रद्धानन्द जी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं सम्बन्धित निर्माण कार्यों से अवगत कराया गया । इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री शीलेन्द्र राय विद्यार्थी जी,प्रबन्ध समिति के अधिकारीगण डा.एस. एस. सिंघल, आश्रम के सह सचिव स्वामी नरेश्वरानन्द जी, ब्रह्मचारी वृन्द एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य श्री पंकज शुक्ल जी ने दिया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री सालिक राम यादव जी ने किया ।
कानपुर से आशीष पाण्डेय