logo

ग्राम पंचायत गाढ़िया गंगवार ब्लॉक कादर चौक, जनपद बदायूँ) में सफाई व्यवस्था पूरी तरह अन्त व्यस्त हैं।

शिकायत पत्र / प्रेस नोट
विषय: ग्राम पंचायत गाढ़िया गंगवार (ब्लॉक कादरचौक, जनपद बदायूँ) में सफाई व्यवस्था अत्यंत दयनीय।
महोदय,
ब्लॉक कादरचौक क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत गाढ़िया गंगवार में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। ग्राम पंचायत में कुल चार गाँव शामिल हैं, परंतु सफाईकर्मी भगवान सिंह द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सफाईकर्मी महीने में केवल एक बार गाँव में आता है और केवल औपचारिक रूप से सफाई कर फोटो खींचकर वापस चला जाता है, जिससे सरकारी रिकॉर्ड में कार्य पूर्ण दर्शा दिया जाता है।
ग्राम में नालियाँ पूरी तरह मिट्टी और गंदे पानी से भरी हुई हैं, जिससे बदबू फैल रही है तथा संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। सड़कें गंदगी और कीचड़ से भर गई हैं, वहीं सार्वजनिक हैंडपंपों के आस-पास भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
ग्रामवासियों का कहना है कि यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है, परंतु कोई स्थायी सुधार नहीं हुआ।
अतः निवेदन है कि माननीय जिलाधिकारी बदायूँ महोदय इस प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें, ताकि ग्राम में स्वच्छता व्यवस्था पुनः सुचारु की जा सके।
ग्रामीण जनता, ग्राम पंचायत गढ़िया गंगवार
(ब्लॉक कादरचौक, जनपद बदायूँ)

जनप्रतिनिधि राहुल बदायूं उत्तर प्रदेश

27
5666 views