logo

आस्था का महापर्व छठ पूजा उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न

आस्था का महापर्व छठ पूजा उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न

सीतापुर। आस्था, श्रद्धा और सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा का समापन आज प्रातःकाल उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ हुआ। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में व्रतधारिणी महिलाओं ने कठोर नियमों का पालन करते हुए परिवार की सुख-समृद्धि और संतान की दीर्घायु के लिए सूर्य देव से प्रार्थना की।

नगर सहित ग्रामीण अंचलों में घाटों पर भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं ने सिर पर फल, फूल और प्रसाद से भरी डलिया लेकर सूर्यदेव को जल अर्पित किया। वातावरण “छठ मइया के जयकारों” से गूंज उठा।

सोमवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद आज प्रातःकाल के अर्घ्य के साथ पर्व का समापन हुआ। इस दौरान नदी, तालाब और पोखरों के किनारे सजावट, दीपों की पंक्तियाँ और पारंपरिक गीतों की ध्वनि ने पूरे माहौल को भक्ति से भर दिया।

स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा, स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था की समुचित व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ पर्व का निर्वहन किया।

छठ पूजा के साथ ही एक बार फिर लोक आस्था, प्रकृति और पर्यावरण के प्रति भारतीय संस्कृति की गहरी संवेदना झलकती नजर आई।

(संवाददाता – सुनील गुप्ता, सीतापुर)

30
1892 views