logo

स्मृति पाठागार का उद्घाटन सुंदरगढ़ ओडिशा

सुन्दरगढ़, ओडिशा | दिनांक —26/10/2025

स्मृति पाठागार का उद्घाटन एस एस बी फाउंडेशन द्वारा सम्पन्न

ज्ञान और शिक्षा को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने के उद्देश्य से एस एस बी फाउंडेशन द्वारा “स्मृति पाठागार” का शुभारंभ सुन्दरगढ़ (ओडिशा) में किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के सचिव श्री अर्जुन महतो ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर पाठागार का उद्घाटन फीता काटकर किया।

कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन की ओर से उपस्थित मुख्य अतिथि को इस पुनीत कार्य में योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में श्री अर्जुन महतो ने कहा —

> “शिक्षा ही समाज की सबसे बड़ी शक्ति है। स्मृति पाठागार ग्रामीण और छात्र वर्ग के लिए अध्ययन, प्रेरणा और आत्मविकास का माध्यम बनेगा। एस एस बी फाउंडेशन का लक्ष्य है कि हर क्षेत्र में शिक्षा और जागरूकता का प्रकाश पहुँचे।”

इस अवसर पर आयोजक श्री त्रिलोचन साहू एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति से कार्यक्रम का वातावरण प्रेरणादायक बना रहा। सभी ने फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

— एस एस बी फाउंडेशन, राधानगर, बोकारो (झारखंड)

33
2728 views