
नेताजी सुभाष जयंती 23 जनवरी को बंगाली गौरव और वीरत्व दिवस के रूप में मनाया जायेगा-संजीव रॉय
बंगो लोक भारती जिला बैठक सम्पन्न! आगामी कार्यक्रम की बनी रूप रेखा।
बैतूल-प्रकृति संस्कृति हित मे निरन्तर कार्य करने वाले लोक भारती संगठन से सम्बध्द बंगाली समाज के राष्ट्रवादी विचारधारा के संगठन बंगो लोक भारती की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुआ। जिला संयोजक मधुमंगल सरकार ने सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार किया।
बंगो लोक भारती की संकुल इकाई(ग्राम पंचायत) का गठन करने की योजना अनुसार सभी 10 संकुल केंद्र में सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर संकुल इकाई गठन करना। 16 नवम्बर 2025 को प्रबुध्दजन गोष्टि के माध्यम से सामाजिक कार्य मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित करने की योजना बनी है।
नेताजी सुभाष बोस जयंती को बंगाली समाज गौरव एवं वीरत्व दिवस के रूप में मनाने की योजना!
स्वामी विवेकानन्द जयंती 12 जनवरी से नेताजी सुभाष जयंती तक निरन्तर सभी संकुल केंद्र(ग्राम पंचायत) में पारंपरिक खेलकूद का आयोजन करनें तथा नेताजी सुभाष बोस जयंती 23 जनवरी को मध्यप्रदेश के 55 जिलों में निवास करने वाले बंगाली समाज के 50 हजार लोगों को एकत्रि करण कर बंगाली गौरव और वीरत्व दिवस को भव्य रूप से मनाने की योजना बनी है। जिसके लिए मध्यप्रदेश के सभी 55 जिलों में सम्पर्क करने तथा बैठक की योजना तैयार की जाएगी। बंगाली समाज के इतिहास में इतनी बड़ी संख्या में लोगो का एकत्रीकरण करने की यह पहली योजना बनी है। मध्य प्रदेश में लगभग 25 लाख बंगाली समाज की जनसंख्या होने की उम्मीद है। परस्पर सभी बंग्ला भाषी समाज के राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगो को एक मंच पर लाने की योजना है।
जिला भाषा प्रमुख नारायण चन्द्र बल ने बटकीडोह संस्कार केंद्र में बंगाली भाषा को सीखने के लिए क्लास चलता है जिसमे अभी तक 10 लोगो ने बंगाली भाषा को पढ़ने एवं लिखने की उपलब्धि हासिल किया है ऐसा बताया है।
संस्कार संस्कृति प्रमुख चंचल वैद्य ने प्रबुध्द जन गोष्टि को मानने एवं समाज के उत्कृष्ठ लोगो को सम्मान करने की बात कही जिसमे सभी ने सहमति प्रदान की। सह संयोजक सुरेश गोलदार ने प्रबुध्य्जन सम्मान कार्यक्रम को प्रतिवर्ष करने का प्रस्ताव रखा सभी ने अपनी सहमति प्रदान किया। लोक कला सह प्रमुख कृष्ण पद राय एवं व्यवस्था प्रमुख द्विजवर मिस्त्री ने संस्कार संस्कृति को पुनर्जागरण हेतु समाज को जागरण हेतु आगामी बैठक के माध्यम से जनजागरण का प्रस्ताव रखाकी सभी ने सहमति से प्रस्ताव को पास किया। जिला संरक्षक हरेकृष्ण बैरागी ने सभी कार्यकर्ताओं को निरन्तर समय देकर कार्य करने के लिए आग्रह किया। भाषा,संस्कृति,पर्यावरण,गो आधारित प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाने के लिए लोक भारती निरन्तर कार्य करेगी ऐसा सभी कार्यकर्ताओं ने प्रण लिया है। मंगल गान के साथ बैठक का समापन हुआ।बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश संयोजक संजीव रॉय
प्रदेश युवा प्रमुख रणवीर बिस्वास,
जिला संयोजक-मधुमंगल सरकार, सह जिला संयोजक सुरेश गोलदार,जिला व्यवस्था प्रमुख दिजवर मिस्त्री, सह जिला व्यवस्था प्रमुख
केशव सरकार, जिला संपर्क प्रमुख दिवाकर हालदार, जिला भाषा प्रमुख नारायण चंद्र बल, जिला संस्कार संस्कृति प्रमुख चंचल वैद्य, जिला प्रकृति कृषि प्रमुख
विष्णुपद हालदार, जिला प्रचार प्रमुख बापी वाईन जिला लोक कला प्रमुख
कृष्णपद राय, सह जिला लोक कला प्रमुख गोविंद सरकार,सह जिला मातृ शक्ति प्रमुख श्रीमती संगीता पांडे,जिला संरक्षक हरेकृष्ण बैरागी,कार्यकारणी सदस्य
गोपाल कृष्ण बड़ाई ,प्रवीण सरकार,मनोज कुमार राय,निर्मल राय,तपन गाछा ,देवरत मंडल ,सुकुमार विश्वास,आशित सरकार उपस्थिय थे।