logo

काशी सांसद खेल प्रतियोगिता : साइक्लोथान में बच्चों ने दिखाया दमखम, एमएलसी और डीएम ने किया रवाना



वाराणसी। सांसद खेल प्रतियोगिता के तहत वाराणसी में साइक्लोथान का आयोजन किया गया। विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। प्रतियोगिता में 18 साल अथवा इससे कम उम्र के बच्चों और किशोरों ने दमखम दिखाया।
साइक्लोथान यूपी कॉलेज खेल मैदान से शुरू होकर भोजूबीर, अर्दली बाजार, पुलिस लाइन चौराहे से मकबूल आलम रोड, चौकाघाट होते हुए सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर समाप्त हुई। प्रतियोगिता में बच्चों और किशोरों ने साइकिल चलाई।
प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, यूपी कालेज के प्रधानाचार्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

1
246 views