logo

प्रयागराज में आलम के ढाबे पर चला बुलडोजर; आरोपी पर है धर्मांतरण का केस(Ankit Dubey-Journalist)

प्रयागराज में धर्मांतरण के आरोपी मुस्लिम नौजवान पर के ढाबे को प्रशासन ने अवैध करार देते हुए बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया. आरोपी के ढाबे को पीडब्ल्यूडी और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई के तहत गिराया गया.अधिकारियों के मुताबिक, ढाबा अवैध तरीके से बनाया गया था और इसके खिलाफ कार्रवाई करनी जरूरी थी. कथित धर्मांतरण के आरोपी आलम का ढाबा यमुनानगर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में स्थित था और इसका नाम 'कोहिनूर हिंदुस्तान' था. प्रशासन ने बताया कि ढाबे का निर्माण करने के लिए प्रशासन से परमिशन नहीं ली गई थी, इसलिए इसे ढहा दिया गया.
घूरपुर थाने में मोहम्मद आलम के खिलाफ धर्मांतरण का केस दर्ज हुआ था. बताया जा रहा है कि आलम पर एक दलित लड़की ने धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. दलित लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.(Ankit Dubey-Journalist)

37
316 views