logo

नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू, खरना आज

भुरकुंडा । कोयलांचल भुरकुंडा, भदानीनगर, बासल और पतरातू सहित आसपास के क्षेत्रो में चार दिवसीय भगवान सूर्य के प्रति आस्था का महापर्व छठ शनिवार को नहाय खाय का प्रसाद ग्रहण करने के साथ शुरू हो गया। सुबह व्रतियों ने स्नान कर अपने आराध्य देवी देवताओं की पूजा की। पूजा के बाद आम की लकड़ी पर बने अरवा चावल के भात, चना का दाल, कद्दू सहित अन्य सब्जी का प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। जिसके बाद घर के अन्य सदस्यों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। रविवार को खरना के लिए पूड़ी, खीर का प्रसाद बनाया जायेगा। इस प्रसाद को सबसे पहले व्रती विधि विधान से पूजा कर देवी देवताओं को भोग लगायेंगे। जिसके बाद स्वयं प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके बाद परिवार के लोगो के साथ आसपास के लोगो में प्रसाद का वितरण किया जायेगा। जिसके बाद व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत रखेंगे। सोमवार को व्रती माथे पर दउरा लेकर छठ घाट पहुंचेंगे। जहां नदी में स्नान के बाद अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घय देंगे। मंगलवार को अगले सुबह उदीयमान भगवान सूर्य के अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जाएगा।

7
897 views