logo

एक्सीडेंट से बढ़ते खतरे, घर निकलने में लगता है लोगों को डर, क्षेत्र में बढ़ा हादसों का ग्राफ,डनलप से टकराई बाइक, 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

ईसानगर खीरी। शनिवार की शाम करीब आठ बजे थाना खमरिया क्षेत्र के सरैया–कटौली मार्ग पर जेठरा गांव के निकट एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान हरिनाम गौतम (25) पुत्र उमराव, निवासी चमारन पुरवा मजरा शंकरपुर थाना ईसानगर के रूप में हुई है। बताया गया कि हरिनाम अपनी मोटरसाइकिल (संख्या UP 31 BU 2239) से घर लौट रहा था, तभी सड़क पर खड़े डनलप वाहन से उसकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही थाना खमरिया प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। सड़क पर जगह-जगह खड़े डनलप, ट्रक और अवैध वाहन, सड़क पर गड्ढे और रोशनी की कमी दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शाम ढलते ही सड़क पर सफर करना खतरे से खाली नहीं रहता।
लोगों का कहना है कि प्रशासन को सड़क पर रिफ्लेक्टर, स्ट्रीट लाइट और ट्रैफिक मॉनिटरिंग की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।
ग्रामीण समाजसेवी लोगो ने कहा कि लगातार बढ़ते सड़क हादसे चिंता का विषय हैं, जिम्मेदार विभाग को समय रहते सड़कों की मरम्मत और अवैध खड़ी गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

पुलिस प्रशासन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और सड़क सुरक्षा को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

4
7057 views