logo

नशे ने ऐसी होश उड़ाई। बच्चा बेचकर प्यास बुझाई।। राज्य स्तर की थी खिलाड़ी। फिरभी चिट्टे के चुंगल में आई।।

होशियारपुर: 26 अक्टूबर,2025 (बूटा ठाकुर गढ़शंकर)
बीते दिन मानसा जिले की बुडलाडा सबडिविजन में एफ आई आर नंबर 124803739413 के अनुसार बहुत ही चौंकाने वाली,सगे रिश्तों की बुनियाद को झंझोड़ने वाली और इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।
एक गुरमन कौर नाम की महला जोकि बीते समय में राजकीय स्तर की कुश्ती की खिलाड़ी के तौर पर भी जानी जाती रही है। लेकिन उसकी अच्छी खासी और प्रसिद्धि वाली जिंदगी ने ऐसी करवट ली कि जिंदगी नर्क बनकर रह गई। सोशल मीडिया के जरिए उसकी मुलाकात एक ऐसे सख्श के साथ हुई जो नशा करने का शौक रखता था। बातचीत आगे बढ़ती गई, मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और बहुत जल्दी ही वैवाहिक जीवन शुरू हो गया। भगवान ने उन्हें प्यारा सा बच्चा भी दिया। लेकिन उस सख्श ने अपनी लत पूरी करने के लिए धीरे धीरे जैसे तैसे उक्त गुरमन कौर भी चिट्टे का आदी बना दिया। अब वे दोनों नशे की दलदल में बुरी तरह फंस चुके थे,नशा उन पर हावी हो चुका था। वे दोनों संजय नाम के कबाड़ी से अक्सर चिट्टा लिया करते थे। जिसके परिवार में तीन लड़कियां थीं और लड़के की तीव्र चाहत थी। उधर महंगे नशे के कारण अब गुरमन और उसका पति दोनों ही नशा पाने के लिए बेबस होने लगे ऊपर से बच्चे की परवरिश भी उनकी सिरदर्दी बन रहा था।
ऐसे में उचित मौके को भांपते हुए संजय कबाड़ी ने उक्त नशेड़ी जोड़े के साथ उनका 6 महीने का बच्चा गोद लेने के बदले में 1.8 लाख में डील कर ली जिस पर वे दोनों खुशी से सहमत हो गए। पर मां की ममता ने दो महीने बाद असर दिखाया तो बहुत पछतावा महसूस होने लगा जिसके चलते थाना बुडलाडा में केस दर्ज करवाया गया। अब बच्चा तस्करी के मामले में सारे दोषी कानूनी शिकंजे में कसते जा रहे हैं।
यह घटना उनके लिए एक सबक है जो नशे की गिरफ्त में नहीं हैं इससे बचकर रहना ही समझदारी है। यह क्राइम की हर हद से भी गुजर सकता है।

94
7773 views