logo

घर बैठे कर दी गई फसल गिरदावरी, किसान परेशान

धान के स्थान पर अन्य फसल तो किसी का गिरदावरी ही शो नहीं हो रहा, एसएसडीएम ने कहा तकनीकी कारणों से हुई गड़बड़ी, सुधार लिया जाएगा

रायगढ़। रायगढ़ तहसील अन्तर्गत महापल्ली और आसपास के किसानों के लिए धान बेचने अब मुश्किल हो जाएगा। राजस्व विभाग के गलत गिरदावरी के कारण किसानों को खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
ग्राम महापल्ली के किसानों ने बताया कि आज ही उन्हें ऑनलाइन गिरदावरी रिपोर्ट चेक करने पर पता चला कि उनके कई खसरा नंबर का फसल गिरदावरी रिपोर्ट शो ही नहीं कर रहा है जबकि अनेक किसानों ने बताया कि उनके खेत में पिछले कई सालों से धान फसल लगाई जा रही है। तथा पिछला सत्र में भी धान फसल लगी थी जिसकी गिरदावरी हुई थी लेकिन वर्तमान में राजस्व विभाग द्वारा कि गई गिरदावरी रिपोर्ट में डी सी एस द्वारा प्राप्त अन्य फसल बताया गया है। किसानों ने बताया कि फसल गिरदावरी किसने किया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है और न ही उन्हें स्थल पर बुलाया गया था। फर्जी तरीके से घर बैठे सर्वे कर लिया गया है। किसानों ने कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को कलेक्टर से मुलाकात करेंगे।
नायब तहसीलदार हरनंदन बंजारे से जब हमारे संवाददाता द्वारा बात की गई तो उन्होंने बताया कि हर गांव में सर्वेयर नियुक्त किए गए थे उनके माध्यम से किया गया है, पटवारी द्वारा नहीं किया गया है। अगर सर्वेयर गलत किए है तो उसे सुधारना मुश्किल होगा। यह हमसे नहीं हो पाएगा। सर्वेयर ही कर पाएंगे। वहीं अनुविभागीय अधिकारी रायगढ़ महेश शर्मा ने बताया कि गिरदावरी कार्य सर्वेयर और पटवारी के माध्यम से किया गया है। तकनीकी कारणों से गड़बड़ी हुई है जिसे एक दो दिन में ठीक कर लिया जाएगा।

6
290 views