logo

वासुदेव जांगिड़ ने आरएएस परीक्षा मे उत्तीर्ण होकर 201वीं रैंक प्राप्त की



ग्रामीणों ने कई जगह मिठाई खिलाकर माला व साफा पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया

संवाददाता रितीक शर्मा


टहला : राजगढ़ उपखण्ड की टहला तहसील की ग्राम पंचायत बिरकड़ी कस्बे के वासुदेव जांगिड़ ने आरएएस परीक्षा मे उत्तीर्ण होकर 201वीं रैंक प्राप्त करने पर गांव आने के दौरान ग्रामीणों ने कई जगह मिठाई खिलाकर माला व साफा पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया तथा बधाइयाँ दी वासुदेव जांगिड़ ने ग्रामीणों के प्रेम स्नेह से अभिभूत होकर सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सफलता माता पिता व आप लोगो के स्नेहपूर्ण आशीर्वाद से प्राप्त हुई
इस दौरान ओमप्रकाश घील,हरिनारायण शर्मा, प्यारेलाल राडावाला,रामजीलाल मीणा,राकेश बैरवा, कुलदीप शर्मा,जयराम प्रजापत सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

1
47 views