logo

इंडियन स्कूल अवार्ड में प्रधानाचार्य डॉक्टर फैसल अख्तर का सम्मान

बस्ती - 17 सितंबर को इंडियन स्कूल अवार्ड के द्वारा राष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l यह देश में शिक्षा के क्षेत्र में होने वाला अकेला ऐसा वृहद कार्यक्रम है जिसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लन्दन में दर्ज किए जाने की कवायद जारी है l इसका आयोजन देश भर के 10 बड़े शहरों में किया गया उद्देश्य था देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दिए जाने वाले गणमान्यों को सम्मानित करना l

इसी क्रम में लखनऊ के रेडिसन होटल में सनराइज स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर फैसल अख्तर को टॉप प्रिंसिपल ऑफ़ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया l

यह पहली बार नहीं है l डॉक्टर अख्तर पहले भी अपने कार्य और विशेषता के कारण कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं l विगत वर्षों में प्लास्टिक का आई आई टी कहे जाने वाले सीपेट संस्थान में डॉक्टर अख्तर असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं l यह विद्यालय परिवार और बस्ती वासियों के लिए गर्व की बात है की बस्ती के लाल को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है l

इस अवार्ड का श्रेय डाक्टर अख्तर ने विद्यालय के सभी बच्चों शिक्षकों और मैनेजमेंट को दिया है l और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह भविष्य में और भी उन्नत तकनीकी के साथ कई नई अवधारणाओं का समावेश विद्यालय में करेंगे l जिससे सीखना आसान और चिंता मुक्त हो सके l

1
498 views