logo

विश्वि ग्रामवासियों का आक्रोश : ग्राम सचिव गायकवाड़ की बदली की उठी मांग

📰 विश्वी ग्रामवासी ग्राम सचिव गायकवाड़ की बदली की मांग

प्रतिनिधी/डोणगांव

मेहकर तालुका के मौजे विश्वी गांव के ग्रामीणों ने ग्राम सचिव श्री गायकवाड़ के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कर उनकी तुरंत बदली करने की मांग की है। पंचायत समिति मेहकर के संवर्ग विकास अधिकारी को सौंपे गए इस शिकायत पत्र पर अनेक ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि गायकवाड़ 2014 से गांव में कार्यरत हैं, लेकिन अब तक किसी भी सरकारी काम का दरफलक नहीं लगाया गया। ग्रामसभा में ग्रामीणों को विश्वास में लिए बिना कार्य किए जाते हैं। इतना ही नहीं, सचिव ग्रामीणों से अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपमानजनक व्यवहार करते हैं।

17 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सचिव और ग्राम महसूल अधिकारी अनुपस्थित रहे, जबकि अन्य अधिकारी व सरपंच मौजूद थे। इस पर ग्रामीणों ने कड़ी नाराज़गी जताई।

ग्रामीणों की मांग है कि सचिव गायकवाड़ की तुरंत बदली की जाए, उनके व्यवहार की उच्चस्तरीय जांच हो और उचित कार्रवाई की जाए।

इस शिकायत की प्रत जिलाधिकारी बुलढाणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बुलढाणा, विभागीय आयुक्त अमरावती तथा स्थानीय विधायक सिद्धार्थ खरात को भी भेजी गई है। साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों को भी जानकारी दी गई है।

ग्रामीणों का कहना है – “गांव में पारदर्शी प्रशासन चाहिए। सचिव यदि ग्रामीणों से ठीक से व्यवहार नहीं करते तो उनकी बदली ज़रूरी है।”

64
3057 views