प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
गाजियाबाद। महिंद्रा एंक्लेव स्थित होली पब्लिक स्कूल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वे जन्म दिवस के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान गाजियाबाद के नोडल प्रभारी डॉ राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में नगरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, शास्त्री नगर के सहयोग से "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" अभियान के अंतर्गत छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का शुभारंभ स्कूल के चेयमैन डॉ दिनेश कुमार एवं प्रिंसिपल श्रीमती उषा ने किया। कैम्प संचालन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट ताहिर खान, स्टाफ नर्स सुषमा एवं लैब टेक्नीशियन लता ने सफलतापूर्वक किया। इस अवसर पर ताहिर खान ने बच्चों को स्वास्थ्य ठीक रखने के तौर तरीके और खान-पान के विषय में जानकारी दी। स्टाफ नर्स सुषमा ने वर्षा काल में होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियां जैसी मलेरिया, डेंगू, बुखार, खांसी आदि से कैसे बचाव करें इसकी जानकारी छात्राओं को दी।इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन डॉ दिनेश कुमार ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी को अपनी और पूरे होली पब्लिक स्कूल परिवार की ओर से उनको उनके 75वें जन्मदिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी को लंबी आयु के साथ साथ उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें जिससे इसी प्रकार आगे भी वे देश और मानव की सेवा में लग रहे। डॉ दिनेश ने आगे कहा कि यह माननीय प्रधानमंत्री जी की सोच है कि यदि परिवार में नारी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो इसका पूरा परिवार भी ठीक रहेगा, क्योंकि परिवार के अन्य सदस्यों को बिना किसी प्रकार की चिंता किए अपने कार्य में पूर्ण रूप से ध्यान लगा सकते हैं जिससे वह पूरा परिवार सशक्त बन जाएगा। डॉ दिनेश ने आगे कहा कि जब परिवार सशक्त होता है तो समाज सशक्त होगा और फिर प्रदेश और देश सशक्त होगा। इस प्रकार से विकसित भारत का सपना पूर्ण हो जाएगा। डॉ कुमार ने आगे कहा कि ऐसी योजनाओं को धरातल पर पूर्ण करने का कार्य हमारे प्रदेश के ऊर्जावान, यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय माननीय योगी आदित्यनाथ जी बखूबी कर रहे हैं। इसलिए इस अवसर पर उनको भी हृदय से साधुवाद और शत-शत नमन। स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती उषा नेआदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर अनन्त शुभकामनाएं देते हुए, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आए ताहिर खान, सुषमा और लता का आभार व्यक्त किया। श्रीमती उषा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपको अपने स्वास्थ्य की अच्छी देखभाल करनी चाहिए क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है जिससे शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होती है। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में स्कूल की विज्ञान की शिक्षिका डॉ अंशु भावना का विशेष योगदान रहा है। इस कैंप में स्कूल की 90 छात्राओं के साथ-साथ स्कूल स्टाफ ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया।