वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 17वीं बैठक की अध्यक्षता श्री शैलेन्द्र रघुवंशी व मुख्य अतिथि श्री चन्द्र मोहन गर्ग जिलाधिकारी चन्दौली ने किया।
आज चंदौली जिले के कृषि विज्ञान केंद्र पर वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 17वीं बैठक की अध्यक्षता श्री शैलेन्द्र रघुवंशी, सदस्य प्रबंध समिति, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चंदौली के जिलाधिकारी श्री चंद्र मोहन गर्ग जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर APEDA के उपमहाप्रबंधक डॉ सी.बी. सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र जौनपुर के अध्यक्ष डॉ सुरेश कनौजिया जी, कृषि विज्ञान केंद्र वाराणसी के अध्यक्ष डॉ नवीन कुमार सिंह जी, कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉटर नरेंद्र रघुवंशी जी, चंदौली के कृषि उपनिदेशक महोदय, जिला कृषि अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।