logo

छत्तीसगढ़ भाटापारा शहर में उठाईगिरी करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

● भाटापारा शहर में उठाईगिरी करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
● पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर लिया गया हिरासत में
● तीनों आरोपी शांति नगर संत कंवर राम वार्ड भाटापारा के रहने वाले तथा ट्रेन में बेचते हैं चना-फल्ली आदि
● आरोपियों द्वारा अंडरब्रिज भाटापारा के पास दिया गया उठाई गिरी की घटना को अंजाम
● ₹5,00,000 रकम का नोट का एक बंडल चोरी कर हो गए फरार तीनों आरोपी
● आसपास उपस्थित लोगों से पूछताछ एवं सीसीटीवी फुटेज के गहन अवलोकन से पहचान की गई आरोपियों की
● आरोपियों से उठाईगिरी की गई रकम में से ₹3,19,500 रकम किया गया बरामद

आरोपियों के नाम
1. प्रेमलाल निषाद उम्र 32 वर्ष निवासी शांति नगर संत कंवर राम वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
2. अंकित निषाद उम्र 23 वर्ष शांति नगर संत कंवर राम वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
3. विशाल दास मानिकपुरी उम्र 26 वर्ष निवासी शांति नगर संत कंवर राम वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

0
99 views