logo

भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा मध्य प्रदेश ने भोपाल में प्रधानमंत्री जी का भव्य जन्मदिन समारोह मनाया पिपलानी भोपाल मध्य प्रदेश राधेलाल साहू पूरे

भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा मध्य प्रदेश ने भोपाल में प्रधानमंत्री जी का भव्य जन्मदिन समारोह मनाया

पिपलानी भोपाल मध्य प्रदेश
राधेलाल साहू

पूरे भारत देश में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी का जन्मदिन धूम धाम और सेवा पर्व के साथ साथ विभिन्न प्रकार से मनाया गया हैं जिसमें मध्य प्रदेश के भोपाल पिपलानी में बहुत ही विशेष तरीके से जन्मदिन मनाया जाना पूरे में प्रशंशा और चर्चा का विषय बना आयोजक समिति ने मां कर्मा संदेश पत्रिका के प्रधान संपादक पत्रकार श्रीराम साहू को जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि आज दिनांक 17 सितंबर 2025 को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस समारोह भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा मध्य प्रदेश के प्रदेश महामंत्री श्री चन्द्र मोहन साहू के नेतृत्व में आरोग्य केन्द्र पिपलानी भोपाल में आयोजित किया गया।कार्य क्रम में सर्व प्रथम जगन्नात स्वामी जी एवं मां कर्मा देवी जी की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात मोदी जी नेतृत्व देश किस प्रकार सतत विकास एवं प्रगति कर रहा है पर चन्द्र मोहन साहू प्रदेश महामंत्री एवं श्री ओंकार साहू प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष द्वारा एवं अन्य सभी साथियों न विचार रखें। इस अवसर पर 75 वर्ष से अधिक आयु के समाजसेवीयो का भव्य सम्मान किया गया जिसमें प्रमुख रूप से
श्री सूरज प्रसाद साहू जी 76 वर्ष
श्री मति नारानी बाई साहू 86 वर्ष
श्री दया शंकर राम जी साहू 88 वर्ष टी आर साहू जी 78 वर्ष, श्री एम एल राय जी ,श्री मति गोपी बाई साहू,श्री भोजराज नामदेव जी,श्री आर पी साहू जी,श्री नीलकंठ लाखोले जी। अंत में सभी ने मोदी जी के दीर्घ आयु जीवन एवं स्वस्थ जीवन की कामना की गई जिससे वह देश को प्रथम स्थान पर लाकर
विश्व का सिरमौर बना सके।आभार व्यक्त श्री विमल कुमार साहू जी ने किय।इस अवसर पर संगठन के श्री मोहन साहू जी शंकर गार्डन, श्री सुरेश चन्द्र साहू जी , श्री महेन्द्र जीरापुरे , श्री पी सी साहू जी , श्री मुकेश साहू जी , श्री शिव कुमार साहू जी, श्री अजय गुप्ता जी , श्री मोहन साहू अयोध्या नगर,श्री अरूण गुप्ता जी एवं श्री बी के शुक्ला जी , श्री आर डी साहू जी , श्री राजेन्द्र कुमार साहू जी , श्री मति आशा साहू जी , श्री बालकृष्ण मेंहंगे, श्री दिनेश कुमार निरखेड़े, श्री भैया लाल साहू जी , श्री रूप सिंह ठाकुर जी , श्री सुरेश देशमुख जी , श्री छोटे लाल साहू जी , मंजू दायमा, श्री महेन्द्र साहू जी , श्री मनोज यादव जी एवं अन्य सामाजिक बंधजन उपस्थित थे।

0
0 views