logo

भगवान विश्वकर्मा पूजा पर छात्रों को बाटे टेबलेट तकनीकी शिक्षा छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी-विधायक गौरी शंकर वर्मा सृष्टि की रचना व उसे

जालौन
अकोढ़ी दुबे- तकनीकी शिक्षा देने में अहम भूमिका निभाने वाली संस्था अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा आईटीआई कॉलेज में विश्वकर्मा पूजा धूम धाम से मनाई गई । इस मौके मुख्य अतिथि सदर विधायक माननीय गौरीशंकर वर्मा व विशिष्ट अतिथि रामेन्द्र त्रिपाठी जिला पंचायत सदस्य ने सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करके कॉलेज के 75 छात्रों को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत निःशुल्क टेबलेट बाटे। सर्व प्रथम करिता ने स्वागत गीत गाकर आये हुए अतिथियों का स्वागत किया तत्पश्चात सदर विधायक ने कहा कि आज के युग मे सभी लोगो के जीवन मे तकनीकी शिक्षा की अहम भूमिका है समस्त छात्रों को टेबलेट का सदुपयोग करके अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए तथा अपने देश का नाम पूरे विश्व मे रोशन करना चाहिए। जिला पंचायत सदस्य रामेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि अमेरिका की सोशल साइटों का आप लोगो को ध्यानपूर्वक उपयोग करना चाहिए चूँकि भारत विश्व गुरु है इसलिए अमेरिका गूगल आदि पर गलत जानकारी देकर भारत माता के लोगो को भ्रमित करने में लगा हुआ है। कॉलेज के अध्यक्ष प्रेम नारायण शर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा का सृष्टि की रचना करके उसको सुंदर बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इस मौके आईटीआई की परीक्षा में पास हुए मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए जिसमे द्वितीय वर्ष में ट्रैड फिटर मेंऑनलाइन परीक्षा में 100 में 100 अंक के साथ 98.1% अंक पाकर अनुज सोनकिया ने कॉलेज का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करके प्रथम स्थान पाया, कुमारी सुनैना 92.8% द्वितीय स्थान , तृतीय स्थान विबेक कुशवाहा 92.8%, व ट्रेड इलेक्ट्रीशियन में रोहित यादव 91.5%, सुबोध मिश्रा 90%, आदित्य गौतम 89.8%, प्रथम वर्ष के ट्रेड इलेक्ट्रीशियन में उपेंद्र भदौरिया 89.3%, परंजय पाल 88.8%, मयंक भरद्वाज 87.6% ट्रेड फिटर में वर्षा गुप्ता 94.6%, द्वितीय स्थान पर प्रांजल गुप्ता 93.6%, तृतीय स्थान अमन कुमार 93.5% पाकर अपने कॉलेज का नाम पूरे मण्डल में रोशन किया। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक डॉ मयंक कुमार ने आये हुए अतिथियों को माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह प्रदान करके उनका स्वागत किया,भगवान विश्वकर्मा पूजा के अबसर पर कॉलेज में रामायण पाठ का आयोजन व यज्ञ किया गया जिसमें संरक्षक लल्लूराम विश्वकर्मा, भगवती प्रसाद विश्वकर्मा, उपप्रबंधक डॉ प्रियंक शर्मा, शशांक कुमार, नीरज कुशवाहा, मैदान मुरारी, काजल, सरिता, शैलजा नामदेव, रजत झा, गौरव झा, मोहित शर्मा, राजू, हरिशन्द्र, अशोक, सीता देवी, राम दुलारी, उमा विश्वकर्मा, लक्ष्मी ओझा, प्रतिभा झा, पारुल खरे, विनीता वर्मा, गोपाल द्विवेदी सिहारी,मुन्नी देवी, सहित सैकड़ों छात्र व छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत मे उपप्रबंधक डॉ प्रियंक शर्मा ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

1
0 views